शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 51( अंतिम पार्ट )

  • 345
  • 78

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -५१) अंतिम पार्ट डॉक्टर शुभम और रूपा की कार का अकस्मात हो जाता है।दोनों अस्पताल में दाखिल है।शुभम के पास प्रांजल और दिव्या है साथ में ज्योति जी और लड़का हर्षल भी है।अब आगे....इतने में डॉक्टर और नर्स कमरे में दाखिल हुए।डॉक्टर बोले:-' कैसे हो डॉक्टर शुभम? अब ठीक महसूस कर रहे हो?'पीछे प्रांजल और ज्योति के साथ-साथ हर्षल भी था।हर्षल, ज्योति जी का बेटा डॉक्टर शुभम कुछ बोले नहीं तो फिर से डाक्टर बोले डॉक्टर:-'हैलो डॉक्टर शुभम, तुम्हें होश आ गया है ।अब कैसा लग रहा है?'डॉक्टर शुभम:-' अभी तो ठीक लगता है लेकिन डॉक्टर