जंगलग्राम

  • 441
  • 135

पंचतंत्र से प्रभावित आज की कहानी _ जंगलग्राम जंगल में इन दिनों "जंगलग्राम" का खुमार छाया हुआ था। सब जानवर अपनी तस्वीरें, वीडियो और विचार शेयर करने में व्यस्त थे। और लोमड़ी लुब्धिका ने इसे एक सुनहरा अवसर समझकर अपनी "वर्चुअल मार्केटिंग कंपनी" शुरू कर दी। मायाजाल की शुरुआत हिरण हिरनी अपने साधारण घास से खुश थी, लेकिन लुब्धिका ने उसे समझाया कि असली रॉयल्टी तो "ग्लोइंग ग्रीन ग्रास" खाने में है, जिससे वह और आकर्षक दिखेगी। खरगोश को "सुपर स्पीड शूज" बेच दिए गए—"अगर जंगलग्राम पर तेज़ दौड़ते हुए वीडियो नहीं डाले, तो कौन मानेगा कि तुम सबसे तेज़