HELP

HelpHelp शब्द जितना छोटा है उतना ही ज्यादा महत्व पूर्ण अर्थ रखता है, मेरे विचार से हेल्प (सहायता) बस करना नहीं होता दिखाना नहीं होता , बताना नहीं होता,समझना नहीं होता जब की मैं भी ऐसा ही करता हु, हेल्प करने के बाद आस पास देख लेता हु, किसी ने देखा कि नहीं, नोटिस किया कि नहीं,ये मनुष्य की natural feelings भावनाएं हैं जो कि मेरे मन में भी है और बहुत समय तक रहेगी,पर मै धीरे धीरे से सिख रहा हूं,कैसे मै और आप मिलके दूसरे के काम को आसान करे,मै और आप अपना हिस्सा कैसे किसी के लाइफ में लाए,