खोए हुए हम – एपिसोड 17सच और झूठ का खेलनिशा के हाथ में वो फाइल थी, जिसमें ऋत्विक की पुरानी शादी के सबूत थे। उसकी आँखों से लगातार आँसू बह रहे थे।"निशा, अब भी अगर तुम ऋत्विक को सही समझती हो, तो खुद से पूछो—क्या उसने तुमसे ये सच कभी शेयर किया?" अयान ने गहरी आवाज़ में कहा।"ये सब झूठ है... ऋत्विक ऐसा नहीं कर सकता," निशा ने कांपती आवाज़ में कहा, लेकिन उसके दिल में संदेह घर कर चुका था।अयान और मेहुल ने एक-दूसरे की ओर देखा।"अगर तुम्हें लगता है कि ये झूठ है, तो खुद ऋत्विक से पूछ