अरुण की बाते सुन कर आर्यन गुस्से में आर्यन को देख रहा होता है। तभी नैना बिरला बोलती है, "ओह तो आर्यन हमारी इंगेजमेंट को स्पेशल बनाना चाहता है, वैसे प्लान बुरा नहीं है बहुत ही अच्छा है"। तब आर्यन की मॉम बोलती है, "पता नहीं ये लड़का कब सुधरेगा, इसे कोई भी चीज सिम्पल नहीं चाहिए, जब इंगेजमेंट ऐसी करेगा तो पता नहीं शादी कैसी करेगा "।उसके बाद आर्यन केक काटता है और काटने के बाद वहां से चला जाता है।आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है और गुस्से में वो सीधा क्लब जाता है और वहां पर जा कर