"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -५०)शुभम की दोनों बेटीयां मार्केट में शोपिंग करने के लिए जाती है। दोनों ने पापा शुभम की शादी रूपा से करवाना चाहते हैं और उसके लिए सब प्लानिंग की थी।शादी से पहले डॉक्टर शुभम और रूपा मार्केट में शोपिंग के लिए जाते हैं।और अपनी अपनी पसंद की शोपिंग करते हैं।अब आगे....शुभम और रूपा खाना खाने के लिए होटल में जाते हैं।डॉ. शुभम और रूपा के खाना खाने के बाद रूपा कहती हैं कि वह कार चलायेंगी।और कार चलाने के लिए बैठ जाती है।डॉक्टर शुभम:-'अब कहां घुमाने ले जाना है? कार धीरे से