IKEA जैसा कि मैंने कहा यह एक कहानी नहीं बल्कि एक किस्सा है और किस्सों से ही तो कहानियाँ बनती है.... है ना...! विदेशों में IKEA थोक की दुकान जैसी एक मॉल नुमा दुकान है जहाँ घर की जरूरत से जुड़ा जरूरी अथवा गैर जरूरी सभी तरह का सामान भी मिलता है. फिर चाहे बात रसोई से जुड़ी हो या शयनकक्ष से, स्नानघर का मामला हो या बैठक का, अर्थात घर के कौने कौने से जुड़ा सभी तरह का सामान यहाँ उपलब्ध है. अब आपको कैसा कितना और कहाँ के लिए लेना है यह आपके बजट पर निर्भर करता है.