नया सवेरा

मेरी सखी हमेशा से हंसमुख और जिंदादिल रही है। उसे हर नए दिन का इंतजार रहता था, नई उम्मीदों और सपनों के साथ। लेकिन अचानक कोविड हुआ। उससे कोई तकलीफ नहीं हुई, पर शायद वह अपने साथ कुछ छोड़ गया। कुछ महीनों बाद सीने में अजीब सी थरथराहट या धड़कन जैसी हलचल महसूस हुई। जब डॉक्टर को दिखाया तो किसी ने ऐंग्ज़ायटी (Anxiety) कहा, तो किसी ने क्लस्टर हेडेक (Cluster Headache)। फिर शुरू हुआ दवाइयों का सिलसिला। जो तकलीफ 15 दिनों में ठीक हो गई थी, उसकी दवाइयाँ 6 महीने तक चलती रहीं।शायद उन्हीं दवाइयों का असर था, या किस्मत