शोहरत का घमंड - 136

  • 1.4k
  • 882

अपनी मॉम की बात सुन कर आर्यन के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "मॉम आप ये क्या मजाक कर रही हैं"।तब आर्यन की मॉम धीरे से बोलती है, "मैं कोई मजाक नहीं कर रही हूं और तुम चुप चाप खड़े रहो यहां पर और हा कोई तमाशा करने की जरूरत नहीं है"।आर्यन अरुण की तरफ देखने लगता है तब अरुण उसे चुप रहने को बोलता है।तभी आर्यन की मॉम नैना बिरला को अपने पास बुलाती है और बोलती है, "चलो अब जल्दी से मेरे बेटे को रिंग पहनाओं, और तुम भी उसके नाम की रिंग