मैंने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि हम तो इतने अच्छे हैं,फिर लोग हमारे साथ बुरे क्यों होते हैं ? या हमने तो कभी किसी का बुरा नहीं किया फिर भी हमारे ही साथ बुरा क्यों होता है ? असल में बुरा कोई नहीं होता ना ही कोई हमारे साथ बुरा करता है यदि किसी व्यक्ति को आपसे ईर्ष्या है तो वह इसलिए कि उसे वो चीज नहीं मिली जो आपके पास है तो वह बुरा नहीं दु:खी है जिसके कारण वह अनचाहा बोल देता है या अनचाहा कर देता है परंतु यदि आप अच्छे हैं