शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 49

  • 684
  • 294

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -४९)पापा शुभम की शादी के लिए प्रांजल और दिव्या मार्केट में शोपिंग के लिए जाते हैं।शुभम और रूपा घर में प्यार भरी बातें करते हैं और बाजार में शोपिंग करने के लिए जाते हैं।अब आगे....उधर दिव्या और प्रांजल भी शॉपिंग कर रही थीं और दोस्त हर्ष का इंतज़ार कर रही थीं।हर्ष ने मैसेज भेजा था कि मैं आ रहा हूं।प्रांजल:-"दिव्या, जब हर्ष आएगा तो हम डिनर के लिए चलेंगे।"दिव्या:-" हमने सारी शॉपिंग कर ली है। अब सिर्फ डिनर ही बाकी है। लेकिन हर्ष अभी तक क्यों नहीं आया? मुझे भूख लगी है।