तस्वीर - भाग - 8

  • 231
  • 81

दरवाज़ा खोलते ही जिस समय उन तीनों के क़दम ड्राइंग रूम में पड़ रहे थे ठीक उसी समय श्लोका के क़दम भी ड्राइंग रूम में आ रहे थे। उसके पीछे चोटी खींचता हुआ मिलन और उसकी माँ अनुराधा भी थे। यह दृश्य जितना भयानक था, उतना ही दर्दनाक भी था। इस दृश्य को ड्राइंग रूम में आए सुरेश के अतिरिक्त श्लोका के माता-पिता ने भी देख लिया। यह देखते ही अतुल के हाथ से बैग नीचे गिर गया। वंदना का पर्स भी उसके हाथ से छूट गया। इस तरह उन्हें देखकर मिलन के हाथों से श्लोका की चोटी अपने आप