धीरे-धीरे अनुराधा के मन में मिलन के विवाह को लेकर लालच बढ़ता ही जा रहा था। एक दिन उन्होंने मिलन से कहा, "मिलन, तुम्हारी शादी में एक कार और कुछ कैश तो मिलना ही चाहिए।" "हाँ मम्मी आप ठीक कह रही हो लेकिन पापा ...?" "अरे उन्हें कहाँ दुनियादारी की समझ है, उनसे तो मैं निपट लूंगी। तू बता तू तैयार है ना?" "हाँ मम्मी उसमें क्या है, दहेज की प्रथा तो सदियों से चली आ रही है। हमने यदि नहीं भी लिया तो कौन सी दुनिया बदल जाने वाली है। " इस तरह से माँ बेटे के बीच पहले