तस्वीर - भाग - 4

सुरेश के मन में मकान बेचने के विचार ने उथल पुथल मचा रखी थी क्योंकि यह कोई आसान निर्णय नहीं था। अपने मन में आये इस विचार से वह बहुत ही परेशान रहने लगे थे। अपनी परेशानी को अपनी पत्नी के साथ बाँटना ज़रूरी समझ कर एक दिन उन्होंने अनुराधा को अपने पास बुला कर कहा, "अनु हम इस समय बहुत मुसीबत में हैं, मुझे लगता है इस आर्थिक तंगी से बचने का केवल एक ही रास्ता है; हमारा घर ..." यह सुनते ही चौंकते हुए अनुराधा ने कहा, "घर ...? तुम यह क्या कह रहे हो सुरेश?" "हाँ अनु,