तस्वीर - भाग - 3

  • 441
  • 138

अगले दिन अष्टमी का दिन था, सुबह से ही अनुराधा के घर बड़ी धूमधाम थी। बहुत लोग आए हुए थे। पूजा का कमरा अगरबत्ती की खुशबू से महक रहा था। फूलों की मालायें भी अपनी सुंदरता से कमरे में चार चाँद लगा रही थीं। मंदिर में माँ दुर्गा की बहुत ही सौंदर्य और श्रृंगार से भरी मूर्ति विराजमान थी। श्लोकों की ध्वनि और हवन के धुएँ से मानो पूरा घर पवित्र हो रहा था। एक तरफ़ खाने की तैयारी भी चल रही थी। खीर, पूरी, कचौरी और आलू टमाटर की सब्जी, जो बच्चों को बहुत पसंद आती है सबका इंतज़ाम