तस्वीर - भाग - 1

  • 1.9k
  • 1
  • 867

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुराधा के आलीशान घर में माँ दुर्गा की स्थापना हुई थी। नौ दिनों तक घर में पूजा अर्चना के साथ-साथ अष्टमी के दिन कन्या भोजन का आयोजन भी किया गया था। अनुराधा और उसका परिवार देवी माँ के परम भक्त थे। इन नौ दिनों में हर दिन उनके घर पर भजन कीर्तन, देवी माँ के जस और पूजा पाठ का बोलबाला रहता था। सुबह से पंडितों का आगमन हो जाता उसके बाद उनके घर से श्लोकों का लगातार सुनाई देना बड़ा ही कर्ण प्रिय लगता था। इस वर्ष अनुराधा ने 51 कन्याओं को