माँ बाप का साया हमेशा ही बच्चों के साथ रहता हैं l उनके आशीर्वाद से ज़ीवन विकास की और सरता हैं ll जब माँ बाप के दिल को ठंडक पहुंचती तब ज़ीवन के l सुबह शाम दिन रात चैन, सुकून ओ शांति से भरता हैं ll ताउम्र अपने प्यारे मासूमो की राह सँवारने वाले l भगवान के बाद बच्चों के लिए वो ही कर्ता धरता हैं ll ममता, स्नेह, प्यार, भावना का धोध बरसाती रहती l माँ की छाया में महफ़ूज़ रह बच्चा सही तरह पलता हैं ll माँ बाप ना हो तो कोई सामने भी