आलिया ये सब सोच कर रास्ते में चल रही होती है। तभी वहां पर कबीर शेखावत की कार आती है और वो आलिया को देख कर अपनी कार साइड में खड़ी कर देता है और आलिया को आवाज देता है।आलिया मूड कर देखती हैं वो कबीर शेखावत होता है।मगर आलिया वहां पर खड़ी रहती है वो कबीर शेखावत के पास नहीं जाती है । तभी कबीर शेखावत खुद आलिया के पास आता है और बोलता है, "आप रोड पर क्या कर रही है आलिया ?????तब आलिया बोलती है, "मैं अपने घर जा रही हूं"।ये सुनते ही कबीर शेखावत चौक जाता