चंद्रशेखर आज़ाद की जीवनीप्रारंभिक जीवनचंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को भाबरा (अब अलीराजपुर, मध्य प्रदेश) में हुआ था। उनके पिता सीताराम तिवारी और माता जगरानी देवी थीं। उनका बचपन भी अन्य साधारण बच्चों की तरह बीता, लेकिन देश की दयनीय हालत और ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों ने उनके मन में क्रांतिकारी विचार जगा दिए।क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत1921 में महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन से प्रेरित होकर, 15 वर्ष की उम्र में वे इस आंदोलन में शामिल हुए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, और जब जज ने उनका नाम पूछा, तो उन्होंने गर्व से कहा:"मेरा नाम आज़ाद,