अर्जुन सिंह का शक अब पूरी तरह से अजय राठौड़ पर था। पिछले कुछ दिनों में जो सुराग मिले थे, वे इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि नैना कपूर की हत्या के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश हो सकती थी, और अजय राठौड़ उसका प्रमुख संदिग्ध था। लेकिन क्या सिर्फ एक प्रोड्यूसर से इस हत्या की उम्मीद की जा सकती थी, या फिर इस साजिश के और भी गहरे कारण थे?अर्जुन ने अजय राठौड़ को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। वह जानता था कि इस वक्त अजय की घबराहट अधिक थी, और उसे सच्चाई उगलवाने का यही