संस्मरण : हुए ऐसे भी लोग जिनका साया सदैव रहे मुझ पर _____________________________ "इनकी आंख का रेटीना खराब हो गया है। कैटरेट बढ़ गया है। आंखों से हमेशा के लिए दिखाई देना बंद हो जाएगा। यदि जल्दी ऑपरेशन नहीं कराया। " यह सुनते ही आपकी हमारी क्या हालत होती है, सभी परिचित हैं। फिर बताया जाता है भारतीय लेंस, विदेशी लेंस, फोल्डिंग लेंस आदि आदि। जो चाहे ले लो। कैशलैस इंश्योरेंस है तो बढ़िया पर उसमें केयर कवर होती लेंस नहीं। डॉक्टर अपना कोटा पूरा करता है। अन्यथा कैंप का इंतजार करें और किसी धर्मशाला के हॉल में लगे अस्थाई