अनोखा विवाह - 26

  • 681
  • 231

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अनिकेत ऑफिस जाना चाहता है और अखण्ड प्रताप ऑफिस जाने के लिए हां कर देते हैं साथ ही सुहानी को भी ले जाने की इजाजत दे देते हैं.....अब आगे.....अनिकेत दादू के कमरे से वापस सीधा डाइनिंग टेबल पर आता है सुहानी का खाना फिनिश ही होने वाला था अनिकेत , सुहानी के पास वाली कुर्सी पर बैठ जाता है और थोड़ा शरारत से कहता है ," मुझे खिलाओ "सुहानी उसकी इस बात पर एक बाइट खिला देती है सुहानी अनिकेत को खिला रही थी और अनिकेत उसे मुस्कुराते हुए देख रहा था तभी उसे