### एपिसोड 45: अतीत का हिसाब और नए सफर की शुरुआतरात के अंधेरे में समीरा अपनी बालकनी में खड़ी थी। उसके मन में बीते हुए दिनों की यादें उमड़ रही थीं। उसने जितना कुछ सहा था, उतना शायद ही कोई सह पाता। लेकिन अब वह टूटकर बिखरने वाली नहीं थी। अब वह मजबूत थी, आत्मनिर्भर थी, और सबसे बड़ी बात—अब वह डरती नहीं थी। ### सलोनी का अंतसलोनी की सच्चाई सबके सामने आ चुकी थी। कोर्ट ने उसके अपराधों को गंभीरता से लिया और उसे सात साल की सजा सुनाई। जब उसे जेल ले जाया जा रहा था, उसने समीरा को