आर्यन आलिया को गुड मॉर्निंग बोलता है। तभी आलिया देखती है कि आर्यन उसके पास बैठा होता है। वो उसे अपने पास देख कर डर जाती है और जल्दी से उठती है।तब आर्यन बोलता है, "क्या हुआ सुबह सुबह कोई भूत देख लिया है क्या जो इतना डर रही हो"।तब आलिया डरते डरते बोलती है, "तुम यहां पर क्या कर रहे हो ??????ये सुनते ही आर्यन की आँखें छोटी हो जाती है और वो बोलता है, "ये मेरा घर है और जहां तुम सो रही हो वो मेरा कमरा है और ये मेरा बेड है"।तब आलिया बोलती है, "तो फिर