संघर्ष से सफलता तक: UPSC का सफर"दिल्ली के एक छोटे से कमरे में रात के दो बजे तक दीपक अपनी किताबों के बीच बैठा था। चारों ओर सन्नाटा था, लेकिन उसके दिमाग में सवालों का तूफान चल रहा था—इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र... सब कुछ उसे रट लेना था। UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा नज़दीक थी, और यह उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना था।सपने की शुरुआतदीपक एक छोटे से गाँव से था, जहाँ सुविधाएँ बहुत कम थीं। उसके पिता किसान थे और माँ एक गृहिणी। बचपन से ही उसने संघर्ष देखा था—कभी बिजली न आना, कभी किताबों के