BTH (Behind The Hill) - 2

  • 612
  • 207

मोमबत्तियों की मंद रौशनी में उसने बेला को आधी बंद और आधी खुली आंखों से देखते हुए गहरी आवाज़ में कहा :" क्या तुम मेरी जान लेने वाली हो?बेला :" मैं कोई मौत का फरिश्ता नहीं हूं। उसने थके हुए लहज़े में कहा :" कौन हो तुम? और मैं कहां हूं?बेला ने सख़्त लहज़े में कहा :" सवाल सिर्फ मैं पूछूंगी!....अगर मेरे सवालों का सही सही जवाब दिया तो मुझ से थोड़ी रहम की उम्मीद कर सकते हो!...चलो बताओ तुम्हारा नाम क्या है और किस जुर्म में क़ैद में थे और टॉर्चर हो रहे थे?उसने कराहते हुए कहा :" रेन!....बेला गरज