सिंह बनने की राह

  • 930
  • 1
  • 324

सिंह बनने की राहअध्याय 1: गुरु का संदेशपंजाब के एक छोटे से गाँव में एक युवा लड़का अर्जन रहता था। वह सीधा-सादा, परिश्रमी और विनम्र था। लेकिन जब भी उसे कोई चुनौती मिलती, वह डर जाता और पीछे हट जाता। उसके पिता ने उसे समझाया, "अर्जन, अगर तुम सच्चे सिख बनना चाहते हो, तो तुम्हें गुरु के दरबार में जाना चाहिए।"एक दिन अर्जन ने फैसला किया कि वह गुरु गोबिंद सिंह जी के पास जाएगा और उनका शिष्य बनेगा। वह आनंदपुर साहिब पहुँचा, जहाँ गुरु जी अपने अनुयायियों को धर्म और वीरता का पाठ सिखा रहे थे।अध्याय 2: सिंह बनने