"लिव इन रिलेशनशिप"जिस दिन से पता चला कि आरती गर्भवती है,उसकी माँ का तो रो-रोकर बुरा हाल था।बत्तीस वर्ष की आरती की अभी तक शादी नहीं हुई थी और न ही वह विवाह के लिए राजी हो रही थी।माता-पिता ने जब दवाब डाला तो, वह अपने दोस्त और दफ्तर के कुलीग,दिवाकर के साथ उसके फ्लैट में रहने चली गयी।जिस दिन वह घर छोड़कर गयी थी,उस दिन भी आरती की माँ बहुत रोई थीं।लेकिन,आरती थी कि वापस नहीं लौटी। उन्होंने तो यहाँ तक कहा था कि ठीक है, तू दिवाकर से ही शादी कर ले,पर न तो आरती और न ही