पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अखण्ड प्रताप, अनिकेत से सुहानी को उसके मायके ले जाने की बात करते हैं लेकिन अनिकेत के बार बार मना करने के बाद भी उसे अत में हां करनी पड़ती है उसके बाद अनिकेत अपने दादू ( अखण्ड प्रताप) के कमरे में उनसे बात करने के लिए जाता है और थोड़ी ही देर में वो विदाउट इमोशन्स के साथ कमरे से बाहर आता है ,,,,,,,,,अब आगे .....अनिकेत अपने दादू के कमरे निकलकर सीधा अपने कमरे की ओर बढ़ जाता है वहां उसे चुपचाप बेड पर बैठी सुहानी नजर आती है उसे देखते ही अनिकेत