शोहरत का घमंड - 131

एक तो आलिया पहले से ही डरी होती है और ऊपर से आर्यन इतने गुस्से में बात करता है जिससे कि वो और ज्यादा डर जाती है और चुप चाप उसकी गोद में रहती है और कुछ भी नहीं बोलती है। आर्यन क्लब से बाहर आ जाता है और वो अपनी कार के पास जा रहा होता है। तभी कुछ लड़के उसके सामने खड़े हो जाते हैं।आर्यन एक तो पहले से ही गुस्से में रहता है और उसे अब और ज्यादा गुस्सा आने लगता है और वो चिल्ला कर बोलता है, "अबे ओए मेरे सामने क्यों खड़ा है, चल हट यहां