शोहरत का घमंड - 131

(218)
  • 3k
  • 2.2k

एक तो आलिया पहले से ही डरी होती है और ऊपर से आर्यन इतने गुस्से में बात करता है जिससे कि वो और ज्यादा डर जाती है और चुप चाप उसकी गोद में रहती है और कुछ भी नहीं बोलती है। आर्यन क्लब से बाहर आ जाता है और वो अपनी कार के पास जा रहा होता है। तभी कुछ लड़के उसके सामने खड़े हो जाते हैं।आर्यन एक तो पहले से ही गुस्से में रहता है और उसे अब और ज्यादा गुस्सा आने लगता है और वो चिल्ला कर बोलता है, "अबे ओए मेरे सामने क्यों खड़ा है, चल हट यहां