कारवाॅं - 9

अनुच्छेद-नौगाँव में प्रधान पद को लेकर तरह तरह की अफवाहें। प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। प्रधान का चुनाव तो सीधे जनता करती है पर ब्लाक प्रमुख का चुनाव बीडीसी और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पंचायत सदस्य करते हैं। दोनों में पैसे का खेल होता हैं। जो अधिक बोली लगा पाता है, वही जीतने में सफल हो जाता है। पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में सत्ता में हनक रखने वाले विधायक, सांसद भी अधिक सक्रिय हो जाते हैं। अपने घर, परिवार सगे सम्बन्धी को इन चुनावों में उतार कर जिताने की कोशिश करते हैं।