कारवाॅं - 7

  • 363
  • 108

अनुच्छेद सातवंशीधर अपनी बैठक में चाय पी रहे थे। चाय की चुस्कियों के बीच वे बड़बड़ा उठते-तन्नी नन्दू..., हरवंश तन्नी नन्दू... मानवाधिकार आयोग का फन्दा भी कसता जा रहा है। वंशीधर की कहानी को आयोग खारिज कर चुका है। निर्णय यदि विपक्ष में हो गया तो..... वे एक बार सिहर उठे। चाय आधी छोड़ दी। अपना रोल उठाया। कमरे के बाहर आ गए। 'हूँ' एक बार रोल घुमाया। फिर निकला 'हूँ'। वे जीप की ओर बढ़े। ड्राइवर आ गया। वे अपनी सीट पर बैठ गए। गाड़ी भर्र... भर्र आवाज़ कर चल पड़ी। एक कत्ल की जाँच के सिलसिले में आवश्यक