कारवाॅं - 8

अनुच्छेद- आठजब से ग्राम पंचायतों को सीधे विभिन्न मदों में धन मिलने लगा है, ग्राम प्रधान के चुनाव में भी अब लोग पूरी ताकत लगा देते हैं। ग्राम पंचायत के जो मतदाता बाहर होते हैं उन्हें भी बुलाने की पूरी कोशिश की जाती है। कही-कहीं लोग साड़ियाँ, कम्बल बाँटते भी देखे गए हैं। ग्राम पंचायत में आने वाला घन सही ढंग से खर्च हो इसके लिए खुली बैठकों का प्रावधान तो है पर बहुत सी ग्राम पंचायतों, खासकर बड़ी ग्राम पंचायतों, में प्रधान खुली बैठक से बचने की कोशिश करते हैं। कागज़ पर ही खुली बैठकों का होना दर्शा दिया