कारवाॅं - 6

  • 350
  • 105

अनुच्छेद छहविपिन और कान्तिभाई लगे रहे कि हठीपुरवा के तेरह लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बन जाय। विपिन का पत्रकारिता का दबाव भी था, तब भी बैंक से जल्दी काम न हो सका। कान्तिभाई ने बैंक मैनेजर को पुरवे में इतवार को ले जाने की योजना बनाई। बत्सला जी को सामान्य भविष्य निधि से कर्ज़ जल्दी मिल गया। विपिन, वत्सला कान्तिभाई और बैंक के मैनेजर इतवार को हठीपुरवा पहुँचे। सब की जानकारी में साठ हजार रुपये विकल्प डेयरी के सचिव अंगद को दिए गए। करीम, अंगद और नन्दू के साथ इन चार लोगों को जिन्हें दुधारू जानवर दिया जाना है