खोए हुए हम – एपिसोड 6सर्दियों की सुबह की हल्की धूप खिड़की से छनकर अंदर आ रही थी। निशा खिड़की के पास बैठी थी, उसकी नजरें कहीं दूर, बहुत दूर खोई हुई थीं। मन में कई सवाल चल रहे थे—क्या अyaan भी उसे याद करता होगा? क्या उसकी यादों में भी वही तड़प होगी, जो वह हर पल महसूस कर रही थी?पिछली रात आयान का मैसेज आया था—"कैसी हो? बहुत दिन हो गए तुमसे बात किए हुए।" निशा ने कई बार उस मैसेज को देखा लेकिन जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।आखिरकार, उसने धीरे-धीरे टाइप किया—"ठीक हूँ। तुम कैसे