नागेंद्र - भाग 13

दिलावर सिंह आधी रात को ही मार्को से मिलने के लिए घर से निकल गया और वह किसी डिस्को क्लब के खुफिया जगह पर चला गया। वहां पर वह काला कोबरा नाम के किसी इंसान के बारे में पूछने लगा जो कि इन सब का लीडर था। मार्को ने बताया कि काला कोबरा इस वक्त किसी जरूरी काम के लिए बाहर गया हुआ है जो करीब 2 घंटे के अंदर वहां तक पहुंच जाएगा। नीलमणि ने नागेंद्र को जगाया और उसे किसी जगह पर लेकर चला गया जिसे जाते हुए अवनी ने देख लिया।अवनी जल्दी से अपने कमरे के बाहर