अध्याय 1: खोई हुई तलवार का पहला संकेतएक आजमगढ़ नामक शहर, जहाँ एक रहस्य उजागर होने वाला है।आधी रात का समय हो चुका था। चाँद बादलों में गायब हो चुका था। चारों ओर घना अंधेरा था। इस घने अंधेरे के बीच, एक घर की सबसे पुरानी अलमारी, जो पुरानी किताबों और कागज़ों से भरी हुई थी, खड़ी थी।एक बूढ़ा उस अलमारी में कुछ खोज रहा था। पुराने कागज़ों के बीच उसके हाथ एक बहुत पुरानी किताब लगी, जिसमें वह राज़ था, जिसे सदियों से दुनिया भूल चुकी थी।वो बूढ़ा ये राज़ जानकर काँपते हुए बोला, "अल-अमानह... आखिरी वारिस का