महाराणा प्रताप: वीरता और संघर्ष की अमर गाथा

  • 1.5k
  • 479

महाराणा प्रताप: वीरता और संघर्ष की अमर गाथापरिचयमहाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सबसे वीर योद्धाओं में से एक थे। वह मेवाड़ के सिसोदिया वंश के शासक थे और अपने अदम्य साहस, स्वतंत्रता के प्रति प्रेम और मुगलों के विरुद्ध संघर्ष के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कभी भी मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए जीवनभर संघर्ष किया।जन्म और प्रारंभिक जीवनमहाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुम्भलगढ़ किले में हुआ था। उनके पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय और माता रानी जयवंता बाई थीं। बचपन से ही प्रताप साहसी, पराक्रमी और न्यायप्रिय