Shyari form Guri Baba - 3

  • 435
  • 93

तुझे देखूं या फिर ख़ुदा को देखूं,तू नहीं तो कोई नहीं।हमसे दूर जाने की सोची थी,तुमसे दूर जाने की क्या सोचा था।तेरे बाद किसी को नहीं चाहा मैंने,तुझे दिल से निकालने की कोशिश की।तेरे बिना ये ज़िंदगी सुनी है,तू हो तो सब कुछ प्यारा सा लगता है।हर एक ख़ुशी खो देने के बाद,वो मोहब्बत ही सबसे प्यारी लगती है।कभी किसी से कुछ उम्मीद न रखो,सिर्फ खुद से प्यार करो।तुझसे मिलकर दिल में सुकून है आया,तुझसे ही दिल की हर दुआ है।तेरे बिना हर ख़ुशी अधूरी है,तू ही मेरी ज़िंदगी का हर हिस्सा है।तुझसे हर वक़्त कुछ कहना चाहता हूँ,लेकिन फिर