My Shayari Book - 1

  • 1.9k
  • 2
  • 597

         दर्द इमोशनल शायरी और गजलना फूलों की दुकान होती ना इश्क होता तेरी चाहत में यार मैं यूं ना बर्बाद होता  दिया था वह फूल भी किताब में सूख गया तेरी याद आई तो तुझे गजलों में लिख दिया अब रात भर गजले लिखूं और उन्हें पढ़ता रहता हूं महफिलों में तेरी दास्तां में यूं ही सुनाता रहता हूं....!मोहब्बत के सफर में कुछ यूं ही होता है कोई हमको हमसे ही चुरा लेता है फिर यूं ही छोड़ जाता है हमें चाहते होती है जिनकी। देखते हैं राहे उनकी, सोचते हैं यादों में बसी बातें उनकी लेकिन फिर भी वह