उस चार्टड विमान में सिर्फ पांच यात्री थे। एक पायलट, दूसरा को-पायलट और तीन यात्रियों के अलावा स्टाफ के सिर्फ दो ही आदमी थे। एक नर्स और एक एयर होस्टेस। विमान बहुत जल्दी में चार्टड किया गया था।एक यात्री स्ट्रेचर पर लेटा था, जिसकी नाक पर ऑक्सीजन की थैली लगी हुई थी। सिर के ऊपर इतनी पट्टियां बंधी थीं कि उसका सिर एक बड़ी-सी कपड़े की गठरी दिखाई देने लगा था। एक टांग पर जांघ तक प्लास्टर चढ़ा हुआ था। एक हाथ भी कंधे तक प्लास्टर से ढका हुआ दिखाई दे रहा था।एक अधेड़ उम्र का डॉक्टर बार-बार उसकी नाड़ी