गर्भ संस्कार - भाग 1 - विषय सूची

  • 990
  • 1
  • 333

गर्भ संस्कार के द्वारा ऐसे शिशु को जन्म दिया जा सकता है जो संपूर्णतः स्वस्थ (Completely healthy) हो, सुन्दर हो, निर्दोष (innocent) हो, उसका मन-मस्तिष्क (Brain & Mind) विलक्षण हो, प्रबल (strong) हो। उसके व्यक्तित्व (Personality) में आकर्षण हो जिससे सारा संसार मोहित हो जाये। सुयोग्य (Capable) और गुणवान (virtuous) हो, धैर्यवान (Patient) हो, अर्थात उसमे एक महान व्यक्तित्व के सभी गुण हों।