:शहीद-ए-आज़म भगत सिंह: एक अमर क्रांति की गाथासाल 1907, पंजाब के बंगा गांव में एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने बलिदान से इतिहास रच दिया। वह बच्चा था भगत सिंह, जिसे आगे चलकर "शहीद-ए-आज़म" के नाम से जाना गया। उनके पिता किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे, जिसके कारण बचपन से ही उनके मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो गई थी।बचपन और देशभक्ति की पहली सीखभगत सिंह ने अपने पिता और चाचा से अंग्रेजों के अत्याचारों की कहानियाँ सुनी थीं। जब जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919) हुआ, तब भगत