रानी लक्ष्मीबाई

Chapter 1: प्रारंभिक जीवन और शिक्षालक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी में हुआ था। उनका असली नाम मणिकर्णिका था, लेकिन उन्हें प्यार से 'मनु' पुकारा जाता था। उनके पिता मोरोपंत तांबे मराठा सेना में अधिकारी थे और मां भागीरथी बाई एक गृहिणी थीं। बचपन में ही मणिकर्णिका ने अपनी वीरता और साहसिक गुणों का प्रदर्शन किया। वह घुड़सवारी, तलवारबाजी और धनुर्विद्या में निपुण हो गई थीं, जो एक सामान्य लड़की के लिए असामान्य था।Chapter 2: विवाह और झांसी की रानीसन् 1842 में मणिकर्णिका का विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से हुआ। विवाह के बाद उनका नाम लक्ष्मीबाई