पहली बार मातृभूमि से प्रेम

  • 330
  • 90

पहलाः प्रेम मातृभूमि सेअध्याय 1: विदेश का सपनारवि एक 16 साल का लड़का था, जिसे बचपन से ही विदेश जाने का सपना था। उसे लगता था कि भारत में कुछ खास नहीं है—बस भीड़, धूल-मिट्टी और पुराने विचार। वह अक्सर इंटरनेट पर अमेरिका, यूरोप और जापान की तस्वीरें देखता और सोचता, काश, मैं भी वहां होता!एक दिन, उसके स्कूल में एक प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों को अपने देश के बारे में निबंध लिखना था। रवि ने अनमने ढंग से प्रतियोगिता में भाग लिया, क्योंकि उसे अपने देश में कोई खास बात नजर नहीं आती थी।अध्याय 2: एक नई दृष्टिप्रतियोगिता