अब्दुल हमीद: अमर शौर्य की गाथा

  • 459
  • 174

अब्दुल हमीद: एक वीर योद्धा(यह कहानी परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की वीरता पर आधारित है।)अध्याय 1: बचपन और देशभक्ति की भावनागाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में 1 जुलाई 1933 को अब्दुल हमीद का जन्म हुआ। उनके पिता मोहम्मद उस्मान एक साधारण बढ़ई थे। बचपन से ही अब्दुल हमीद को देशभक्ति और अनुशासन का पाठ मिला। उन्हें सेना की वर्दी से गहरा लगाव था, और देश की सेवा करने का सपना उनके मन में हमेशा रहा।अध्याय 2: सेना में भर्ती1954 में, अब्दुल हमीद भारतीय सेना में भर्ती हुए और ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का हिस्सा बने। अपने परिश्रम और निष्ठा से उन्होंने