मैरेज़ डील - एक अनोखा रिश्ता - 10

होटल के कांफ्रेंस हाल में राठौड़ ग्रुप के आफिस मेंबर्स राजबीर का वैट कर रहे थे।लिफ्ट के पास उस मीठी सी टक्कर के वजह से... राजबीर का दिमाग थोड़ा उलझ सा गया था। इस लिए मीटिंग में वो दस मिनिट देर से पहन्चा।जेसे ही वो कांफ्रेंस हाल में पहनचा वहां पहले ही सब पहँच चूके थे।"सॉरी"... बोलते हुए वो अन्दर एंटर करता हे।"हैप्पी बर्थ डे ब्रो। वैसे...राठोड़ ग्रुप ऑफ कम्पनी में पंचुअल होना सबसे जरूरी नियम हे.... एसा बिक्रम राठौड़ जी ने कहा है।"ये शक्ति था... जो ...जान ता था के राजवीर अपना बर्थ डे याद तक नहीं कर ना