जीवन ( एक प्रेम )

  • 711
  • 210

EK BUDHA AADMIमै सुबह सुबह होते ही जिस मंदिर में शिव जी के दर्शन करने जाता हु वहां एक बूढ़ा आदमी आता है,आज की कहानी उसी बुजुर्ग व्यक्ति की है ।वो एक साधारण परिवार का सबसे ज्यादा उमर का व्यक्ति मालूम होता है, उसके कपड़े , उसके पहनावे से कोई भी बता सकता है कि वे ज्यादा अमीर घर के नहीं है,पर उनसे मेरी बात तो आज तक नहीं हुई है इन दो महीनों में। बस मैने उन्हें हर सुबह चाहे कितनी भी ठंड हो या हवा चल रही हो मैने आते देखा है मंदिर में ,पर एक बात जो