आलिया की बाते सुन कर आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "क्या बोला तुमने जरा दोबारा बोलना"।तब आलिया बोलती है, "बहरे हो सुनाई नहीं देता"।तब आर्यन बोलता है, "बोल रही हो या........तब आलिया बोलती है, "जो तुम बोलोगे वो सब करूंगी, चलो अब छोड़ो मुझे "।ये सुनते ही आर्यन खुश हो जाता है। और आलिया को साइड कर देता है। तब आलिया बोलती है, "मेरा फोन दो"।उसके बाद वो उसे फोन दे देता है और अपने साथ ले कर नीचे आ जाता है।तब आलिया बोलती है, "मैं पीछे बैठूंगी तुम्हारे साथ आगे नहीं बैठूंगी"।तब आर्यन बोलता है, "जैसी तुम्हारी